

झबरेड़ा। महिला दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक झबरेड़ा की ओर से निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 65 महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया गया। बैंक प्रबंधक द्वारा गांव में स्वयं सहायता समूह खोलकर बैंक द्वारा ऋण देने तथा उसमें मिलने वाले अनुदान के बारे में भी महिलाओं को जानकारी दी गई।
कस्बा झबरेड़ा के गांव कुशालीपुर में भारतीय स्टेट बैंक झबरेड़ा की ओर से आने 8 मार्च को महिला दिवस के अंतर्गत लगाए गए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में डॉक्टर अनुराधा द्वारा महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया गया। डॉक्टर ने महिलाओं को बताया कि गर्भधारण करने के बाद महिलाओं को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे समय में कुछ महिलाओं में आयरन की कमी हो जाती है। आयरन की कमी को पूरा करने के लिए खान-पान तथा आयरन की गोली डॉक्टर की सलाह पर लेनी चाहिए। बैंक प्रबंधक शशांक वशिष्ठ द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर बैंक से 6 लाख का ऋण लेकर अपना कार्य का शुभारंभ कर सकती है। बैंक से मिलने वाले ऋण पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई तथा बैंक की अन्य योजनाओं के विषय में भी बताया गया इस अवसर पर आर बी ओ हरिद्वार अमित कुमार मनोज कुमार बैंक फील्ड ऑफिसर आनंद पवार पूजा देवी सोनिया देवी आकांक्षा देवी साक्षी देवी बलेश देवी मुन्नी देवी ममता गीता प्रीति आदि उपस्थित रहे।