झबरेड़ा। कस्बे में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा दुकानदारों के साथ की गई मारपीट व सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास सोमवार शाम किया गया इसे पूरे कस्बे में अफरा-तफरी व दहशत का माहौल बन गया झगड़े की आशंका देखते हुए कस्बे के कुछ स्कूल कालेज बंद है कुछ स्कूल नियमित रूप से खुले रहे कस्बे का बाजार पूर्व की भांति खुला रहा कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे के प्रत्येक चौराहे व मोहल्लों में पुलिस की तैनाती की गई है।
सोमवार शाम झबरेड़ा में बाइक सवार दर्जनों युवक शिव चौक के पास कुछ दूरी पर इकट्ठा हो गए कुछ देर बाद उक्त युवकों द्वारा एक ही समुदाय के दो दुकानदारों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया तथा 1 जिम के शीशे भी तोड़ दिए गए थे दर्जनों की संख्या में बाइक सवार दो के हाथों में झंडे लहरा रहे थे तथा सभी बाइक सवार युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे जिससे उनकी पहचान न हो सके यह देख दुकानदार व कस्बे वासियों में अफरा तफरी से दहशत फैल गई बाद में कई थानों की पुलिस व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शांति बनाए रखने की कस्बे वासियों से अपील की गई झगड़े की आशंका देखते हुए कस्बे के कुछ स्कूल व कालेज बंद रहे तथा कुछ स्कूल कॉलेज खुले रहे कस्बे का बाजार भी खुला रहा कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए कस्बे में स्थित शिव चौक अमर जवान चौक मोहल्ला छावनी मोहल्ला तेलीयान ग्राम कोटवाल आलमपुर पुलिया झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पुलिस तैनात कर दी गई थानाध्यक्ष संध्या थपलियाल ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है तथा झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर एक ढाबे पर झगड़ा करते समय पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया था इनके अलावा तीन मोटरसाइकिल व स्कूटी थी जो बाइक सवार युवक छोड़कर भाग गए थे उन्हें थाने लाया गया तथा उनके नंबर से उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है कुछ अन्य युवकों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया है पूछताछ की जा रही है माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।