अब इमली खट्टी नहीं मीठी हो गई है, सरकारी योजना पहुंचेगी हर लाभार्थी तक
मंगलौर (शालू गोयल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। ग्राम गदरजुड़ा से प्रधान पद पर चुनाव मैदान में उतरी श्रीमती भावना ने कहा कि प्रधान पद पर रहते उनके पति आशीष कुमार ने गांव में विकास कराया है चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा गांव मैं रुके विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 26 सितंबर को मतदान होना है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार से अपने प्रचार प्रसार को गति देते हुए जनसंपर्क बढ़ा दिया गया है नारसन ब्लॉक के ग्राम गदरजुड़ा से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोक चुकी श्रीमती भावना ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है। उन्हें हर समुदाय से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा गांव मैं जनसंपर्क के दौरान बताया गया कि पिछली योजना में उनके पति आशीष कुमार ने प्रधान रहते हुए गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी इस बार चुनाव मैदान में वह स्वयं उतरी हैं पिछली योजना के रुके कार्यों को पूरा कराने के साथ ही गांव में किसी भी प्रकार की सरकारी योजना से किसी भी लाभार्थी को वंचित रहने नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने ने जनसंपर्क के दौरान अपने चुनाव चिन्ह इमली पर मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। उन्होंने अपील के दौरान कहा कि उनके दरवाजे हमेशा मदद के लिए खुले रहे हैं और आगे भी खुले रहेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए मतदाताओं से कहा कि अब इमली खट्टी नहीं मीठी हो गई है।