झबरेड़ा। ग्राम कोटवाल आलमपुर में सोमवार को हुए मतदान में एक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा एक नाबालिग लड़के और गांव के ही दूसरे व्यक्ति की गलत तरीके से वोट डालने के संबंध में आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम कोटवाल आलमपुर में स्थित बूथ संख्या 42 पर कार्यरत पीठासीन अधिकारी कमल मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी एक नाबालिग लड़के ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड दिखाकर गलत तरीके से वोट डाल दी गई वोट डालने के बाद वहां पर उपस्थित अभिकर्ता सरफराज द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई तो जांच कर वोट डालने वाला 14 वर्षीय लड़का था जिसे खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।