झबरेड़ा। कस्बे में 4 दिन पूर्व पशु आहार की दुकान में चोरी के मामले में आई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दुकान व कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की गई पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए युवक ने अपना जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने चालान कर दिया है।
कस्बे में मुख्य बाजार बस अड्डे के समीप 26 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा निवासी दुकानदार की पशु आहार की दुकान की छत उखाड़ कर नीचे दुकान में उतर गया तथा दुकान में रखे गले से लाखों रुपए की चोरी कर ली लाखों रुपए एक थैले में भरकर जब वह ऊपर छत पर पहुंचा और नीचे उतरने का प्रयास किया उसी समय वहां से जा रही विद्युत लाइन से करंट लगने से ऊपर छत पर ही छोड़ कर भाग गए दुकानदार जब सुबह दुकान पर आया तो दुकान का गल्ला उखड़ा पाया गया तथा उसमें रखी नगदी भी नहीं मिलने पर दुकानदार ने अपने परिजनों व पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन करने पर पुलिस व दुकानदार को दुकान की छत से चोरी हुए रुपए बरामद हो गए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कस्बा निवासी एक युवक सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि आरोपीत सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे बिजली का करंट लग गया बिजली का करंट लगते ही वह घायल हो गया था तथा रुपये छत पर ही छोड़ कर घर पहुंचा परिजनों द्वारा घायल अवस्था में सतीश को देहरादून अस्पताल में इलाज करने हेतु भर्ती कराया गया था इसकी भी जानकारी दी गई आरोपी सतीश का चालान कर दिया गया है।