झबरेड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्र के बॉर्डर से पुलिस ने बैरियर हटा दिए गए हैं तथा अधिकारियों के आदेश अनुसार समय-समय पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जाएगी।
जिला हरिद्वार नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी बॉर्डर से जुड़े थानों को निर्देशित किया कि बॉर्डर से सभी बैरियर हटा दिए जाएं तथा समय-समय पर आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश होते ही झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने झबरेड़ा थाना में पड़ने वाले अंतर राज्य बॉर्डर बीरपुर बॉर्डर तथा लखनोता चौकी में पड़ने वाले गोकुलपुर बॉर्डर से बैरियर हटा दिए गए हैं तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुसार समय-समय पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की व्यवस्था कर दी गई है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आदेश प्राप्त होने पर समय-समय पर दोनों बॉर्डर चेक पोस्ट पर चेकिंग की जाएगी और संदिग्ध व्यक्ति व वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।