

झबरेड़ा। पेट्रोल पंप पर तेल सेल करने वाले दो कर्मचारियों पर 6 लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला करते हुए मारपीट कर दी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर दो नामजद तथा चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित शुभम निवासी लिब्बहरेडी लाठरदेवा हुण स्थित शिवांश किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप पर तेल सेल करने का कार्य करता है 12 नवंबर की शाम अर्जुन व दक्ष निवासी गदरजुड़ा थाना मंगलौर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और तेल लेने लगे तेल लेने के बाद दोनों से कर्मचारी ने पुराना बकाया देने को कहा तो उक्त दोनों ने 4 लोग अन्य बुलाकर तेल सेल करने वाले शुभम निवासी लिब्बहरेडी व निशू निवासी लाठरदेवा हुण के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी जिसमें दोनों घायल हो गए तथा उनका फोन भी तोड़ दिया पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो लोगों को आता देख उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए पेट्रोल पंप से भाग गए पीड़ित ने पुलिस को दो नामजद अर्जुन व दक्ष तथा चार अन्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अर्जुन व दक्ष सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।