रुड़की। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री ने डेंगू से पीड़ित होने पर नगर निगम पर कुंभकरण की नींद सोने का आरोप लगाया है।
प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि शहर में दिन प्रतिदिन डेंगू मलेरिया टाइफाइड आदि बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन नगर निगम की कुंभकरण की नींद नहीं टूट रही है शहर में हजारों की संख्या में लोग वायरल से पीड़ित है लेकिन शहर के अंदर किसी प्रकार के दवाई के छिड़काव और सैनिटाइजर की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा शहर वासियों के लिए नहीं की गई है उन्होंने कहां कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगारी से परेशान है दूसरी ओर निगम के द्वारा टैक्स बढ़ोतरी करने के अलावा धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है अधिकारियों की लापरवाही से शहर में बीमारी फैल रही है लेकिन निगम में मेयर व पार्षदों की लड़ाई में शहर वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिसकी जवाब देही कोई नहीं दे रहा है उन्होंने मांग की कि जल्द ही निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का संज्ञान लेकर शहर में दवाई का स्प्रे कराना चाहिए वरना यह बीमारी और बढ़ सकती है।