झबरेड़ा। एनसीसी परेड के दौरान 84 बटालियन रुड़की से आए नायब सूबेदार ने कैडेट्स को पॉइंट 22 इंच राइफल के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।
बुधवार को चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में एनसीसी परेड के दौरान 84 बटालियन रुड़की से आए नायब सूबेदार दिलीप सिंह द्वारा क्रेडिट स्कोर पॉइंट 22 इंच राइफल के विषय में जानकारी दी गई शस्त्र के साथ सलामी, बिना शस्त्र के सलामी, राइफल के हिस्से पुर्जे के बारे में बताया कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने परेड के दौरान कैडेट्स को प्राथमिक उपचार एवं कम्युनिकेशन के बारे में विस्तार से बताया 84 बटालियन की सीओ कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा तैयार प्रोग्राम के अनुसार परेड चलाई जा रही हैं कैप्टन आर्य ने कहा अनुशासन ही हमारी रीड की हड्डी है अगर युवा वर्ग अनुशासित रहेगा तो हमारा देश सशक्त बनेगा कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने कैडेट्स को प्रोत्साहन व मार्गदर्शन दिया इस अवसर पर 15 गर्ल्स कैडेट्स 50 एचडी कैडेट्स ने परेड में प्रतिभाग किया इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अनन्या देशवाल अंजलि सैनी दीपांशी शीतल अंडर ऑफिसर सार्थक चौधरी बलदेव सिंह हैप्पी सैनी लविश अनिरुद्ध सिंह देवांश कमल निखिल मान दीपांशु राजा कैडेट्स बुलबुल शिवानी चांदनी रिया आंचल साक्षी सपना सलोनी विप्रा यशवर्धन आर्यन आकाश मोहित अहद श्याम विक्की आदि कैडेट्स ने परेड में मौजूद रहकर पूर्णतया ट्रेनिंग ली।