झबरेड़ा। पुलिस द्वारा तीन युवकों को ग्राम भक्तोंवाली के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे चोरी करने की योजना बना रहे थे पकड़े गए तीनों युवकों के पास से मकान की दीवार में सेंध लगाने का औजार तथा कुछ नकदी भी प्राप्त हुई है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि पुलिस द्वारा ग्राम भक्तोंवाली के पास गश्त की जा रही थी गश्त के दौरान दूसरी ओर से तीन युवक आते दिखाई दिए पुलिस को देखकर तीनों युवक विपरीत दिशा में भागने लगे पुलिस की आवाज लगाने पर भी युवक नहीं रुके पुलिस द्वारा उन्हें दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया तथा थाने ले आए पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने तथा पूछताछ करने पर उनके पास से दीवार में नकब लगाने की लोहे की फली तथा कुछ नकदी भी बरामद हुई पकड़े गए उक्त तीनों युवक ग्राम भक्तोंवाली निवासी अरुण अमन तथा सोनू बताए गए हैं तीनों की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है पूछताछ में कुछ दिन पूर्व ग्राम भक्तोंवाली में स्थित एक परचून की दुकान में चोरी हुई थी दुकान से चोरी करना भी चोरों द्वारा कबूल किया गया है चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई संजय पूनिया एसआई विपिन कुमार कांस्टेबल मुकेश जितेंद्र तथा मोहित शामिल थे।