झबरेड़ा। पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है इस दिन पुराने गिले-शिकवे भूलकर भाईचारा व सौहार्द कायम करना चाहिए।
कस्बा झबरेड़ा में स्थित रॉयल पैलेस में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि होली रंगों व फूलों का त्यौहार है इस दिन सभी को पुरानी रंजिश भूल कर गले मिलते हुए नए सिरे से प्रेम व सौहार्द की शुरुआत करनी चाहिए जीवन बड़ा ही अनमोल है जीवन में प्रेम व शांति आवश्यक है इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह द्वारा फूलों की होली का शुभारंभ कर एक दूसरे पर फूल डाले गए क्षेत्रीय नवनियुक्त विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है इस दिन किसी के भी साथ लड़ाई झगड़ा ना कर भाईचारे की स्थापना करनी चाहिए होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे पर फूल डाल कर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी गई होली मिलन कार्यक्रम में होली के गीत गाकर तथा चुटकुले आदि सुना कर मनोरंजन भी किया गया इस अवसर पर डॉ जोध सिंह चौधरी बिरम सिंह राजबीर सिंह मुकेश कुमार रमेश पवन राम अवतार किशन सिंह इंद्रेश ओंकार श्याम सिंह इनाम फकीरचंद रोहित शुभम अवनीश आदि मौजूद थे।