झबरेड़ा। इकबालपुर में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम नव वर्ष पर शराब पीकर सड़क पर 3 युवक इकबालपुर चौक पर हुड़दंग मचा रहे थे किसी दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई हुड़दंग मचाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा हुड़दंग मचा रहे तीनों युवकों को पुलिस चौकी ले आए पकड़े गए तीनों युवक भूपेंद्र कुमार लोकेश कुमार ग्राम मुलेवाला निवासी तथा मुकुल त्यागी ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी है तीनों के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है।