झबरेड़ा::- थाना अध्यक्ष ने कस्बा स्थित मोहल्ले में लगाई चौपाल , मोहल्ला वासियों को नशा मुक्ति के साथ-साथ साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत,. सत्यापन, E FIR एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दी जानकारी
झबरेड़ा। पुलिस ने कस्बा स्थित मोहल्ले में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की।
कस्बा झबरेड़ा स्थित मोहल्ला बूड़पुरियान में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में एक चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में मोहल्ला वासियों को जानकारी दी गई कि उत्तराखंड में सरकार द्वारा राज्य को 2025 तक नशा मुक्त करने का अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत गांव गांव व कस्बा स्थित मोहल्लों में नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि नसे के सेवन से मनुष्य आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है इसीलिए किसी भी प्रकार का नशा ना करें आजकल मेडिकल संबंधी नशे भी चल रहे हैं जिसके लिए मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की जा रही है उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए पुलिस उक्त व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करेगी तथा साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत,. सत्यापन, E FIR एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात कानून व्यवस्था के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी गयी इस अवसर पर मोहित खंतवाल प्रमोद शर्मा जितेंद्र हाजी असलम अकरम सलमान साजिद रिजवान अली मुंतजीर हाजी सलीम शहजाद कलीम आदि मौजूद थे।