झबरेड़ा। रोजाना बिजली कटौती से क्षेत्र तथा कस्बे के लोग परेशान हैं जिस कारण लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति भारी रोष पनप रहा है।
कस्बा झबरेड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की कटौती लगभग 6 से 7 घंटे हो रही है जो कि अत्याधिक है जिससे लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति गुस्सा बना हुआ है लोग सोशल मीडिया पर मैसेज डाल डाल कर एक दूसरे से बिजली आने के विषय में जानकारी लेते रहते हैं परंतु बिजली का ना कोई आने का समय रहा है और ना ही जाने का समय रहा है कस्बा व क्षेत्र निवासी दीपक अमित हसरत आदिल ऋषभ शर्मा राजपाल साबिर सोनू संजीव प्रदीप सुशील प्रमोद साहिल आदि का कहना है कि सर्दी के मौसम में ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत सप्लाई में भारी कटौती की जा रही है घंटो घंटो बिजली गुल होने से घर के जरूरी कार्य के साथ-साथ दुकानदारों के काम भी अधूरे रह जाते हैं जिससे दुकानदारों को ग्राहकों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है वही गन्ना कोल्हू ठेकेदारों का कहना है कि विद्युत सप्लाई सुचारू न होने से उनको प्रतिदिन हजारों रुपए का डीजल तेल इंजन में गन्ना पेराई के लिए फूकना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग के कर्मचारियों से इस विषय में बात की जाए तो वह है रोस्टिंग बोलकर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोग आस लगाए हुए हैं कि बिजली की रोस्टिंग आखिर कब खत्म होगी कब उनको इस अघोषित रोस्टिंग से छुटकारा मिलेगा बिजली की अधिक रोस्टिंग होने से जहां घरेलू कार्यों पर असर पड़ा है वही मिस्त्री दुकानदारों पर भी काफी असर पड़ रहा है जिससे ऊर्जा निगम अधिकारी बेखबर हैं ऊर्जा निगम सहायक अभियंता पंकज गौतम का कहना है कि रोस्टिंग ऊपर से ही की जाती है बिजली का उत्पादन सर्दी अधिक होने से कम हो रहा है और मांग बढ़ रही है जिस कारण विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही है जब रोस्टिंग खत्म होती है तो तुरंत विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी जाती है और जिस समय विद्युत सप्लाई सुचारू होती है उसमें बिजली संबंधी अन्य कार्य भी लाइनमैन द्वारा सीट डाउन लेकर किए जाते हैं।