झबरेड़ा। जंगल से निकलकर रास्ता भटका हिरण झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में पहुंच गया जिसको आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने हिरण को वन विभाग अधिकारी के सुपुर्द कर दिया।
कस्बा झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भलस्वागाज में देर शाम एक वन्य जीव हिरण जंगल से भटक कर गांव में पहुंच गया जहां पर उसे गांव में घूम रहे आवारा कुत्तों ने घेर लिया तथा हिरण को काटकर घायल कर दिया उसी समय क्षेत्रीय उप निरीक्षक संजय पूनिया वह हेड कांस्टेबल नूर हसन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे पुलिस व ग्रामीणों के मदद से गांव में स्थित आंचल डेरी के समीप से कुत्तों से बचाकर हिरण को पकड़ लिया गया तथा उसके बाद पुलिस ने वन दरोगा को मामले की सूचना दी सूचना मिलते ही वन दरोगा पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा वन दरोगा को हिरण सुपुर्द कर दिया गया वन दरोगा ने बताया कि यह हिरण की दुर्लभ प्रजाति जंगलों में विशेष जगह पर रहती है हम हिरण को जंगल में हिरण के प्रजाति परिवार के मध्य ही छोड़ेंगे तथा झबरेड़ा पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हिरण की जान बचाने पर खुशी जाहिर की पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय पूनिया हेड कांस्टेबल नूर हसन तथा ग्रामीण मौजूद थे।