इकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- एंबीशन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव , हुआ शैक्षणिक प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Listen to this article

झबरेड़ा। कस्बा स्थित पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शैक्षणिक प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए गए।

कस्बा झबरेड़ा स्थित एंबीशन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव “संस्कार” के बैनर तले एक ही दिन में शैक्षणिक प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने शैक्षणिक मॉडल्स के माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में न केवल विज्ञान और गणित पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि सामाजिक विज्ञान, नैतिक मूल्यों और भाषा विषयों को समान महत्व दिया। प्रदर्शनी में 100 से भी ज्यादा कामकाजी मॉडल थे, जो अपने आप में बताता है कि विद्यालय में प्रैक्टिकल लर्निंग पर कितना ध्यान दिया जाता है। सौर प्रणाली का कामकाजी मॉडल और उत्तराखंड की भू – आक्रतिया मुख्य आकर्षण थे। छात्रों ने साबित कर दिया कि वे शहर के स्कूलों के छात्रों से किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं।प्रदर्शनी के तुरंत बाद विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए। जैसा कि “संस्कार” नाम से पता चलता है, सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी तरह से भारत की संस्कृति और मूल्यों पर केंद्रित था। भगत सिंह, झांसी की रानी, ​​दहेज प्रथा और बेटी बचाओ नाटक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। विधानसभा पैनल चर्चा और मोटर व्हीकल एक्ट कोर्ट केस जैसे नाटक किसी भी स्कूल कार्यक्रम का पहली बार हिस्सा दिखे। कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि विद्यालय के छात्र न केवल किताबी ज्ञान में अच्छे हैं बल्कि अन्य लोगों के साथ व्यावहारिक चर्चा और बहस करने में भी सक्षम हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक चो ० गजे सिंह के आर्शीवाद वचन से हुई जिसमे उन्होंने स्कूल के प्रबंधन की सक्षमता की बात कहकर, शिक्षा को सक्षमता से जोड़, आलस को विद्यार्थी जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अपने अपने क्षेत्र में लोहा मनवाने वाले विशिष्ठ अतिथियों ने किया, जिनमे उत्तराखंड के अपर सचिव महेश चंद्र कौशीवा, इसरो के पूर्व अंतरिक्ष वैज्ञानिक डा० अमित कुमार, कैग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रामबीर सिंह , कॉयर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविन्द्र सैनी शामिल थे। डायरेक्टर सोनम रॉस ने अतिथियों का स्वागत कर, संस्था के प्रबंधक विश्वास सिंह पँवार को महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण बताया और संस्था के लिए अपना विजन श्रोताओं से साझा किया। कार्यक्रम में चो० राज सिंह, चो० दीपक पँवार, डायरेक्टर विपुल पँवार, प्रधानाचार्या प्रिया दुआ, सुमन लता , मा० बिजेंद्र सिंह, प्रणव सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेखा मिश्रा, इंटेल के वरिष्ठ इंजीनियर प्रोबिल कुमार मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button