मंगलौर::- भनेड़ा में आयोजित किया गया गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी द्वारा सामूहिक सभा कार्यक्रम , किसानों को दी गई विभिन्न जानकारियां
मंगलौर। गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी द्वारा ग्राम भनेड़ा में आज सामूहिक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी के एस.सी.डी.आई. बी.के .चौधरी द्वारा किया गया।
ग्राम भनेड़ा में आयोजित सामूहिक सभा में बताया गया कि किसानों के बीच खेती के संबंध में प्रतियोगी भावना होनी चाहिए । खेती में सम्मान प्राप्त करना बेहद सौभाग्य की बात होती है । किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान देना चाहिए । उसके उपरांत अच्छी गन्ना खेती करने वाले, पशु पालन करने वाले को गोष्टी के उपरांत सम्मानित किया गया जिसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया । चयन समिति में परवेज अफजाल समीम याकूब रहे ,। इसके उपरांत गन्ने की उन्नत खेती करने में प्रथम स्थान पर हिसाम, द्वितीय स्थान पर मुकीम तृतीय स्थान पर नईम रहे। पशुपालन मे दुधारू गाय में जुबेर प्रथम स्थान पर ,एहसान उल हक द्वितीय स्थान पर समद तृतीय स्थान पर रहे । दुधारू पशु भैंस में , जुल्फीकार प्रथम स्थान पर इकराम द्वितीय स्थान पर इनाम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में संचालन किरण पाल सिंह गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा द्वारा किया गया कार्यक्रम में रामन सैनी विजय कुमार शर्मा यशमोद कुमार पृथ्वीराज चौहान, जयप्रकाश किसान जुल्फीकार जहर जुबेर कलीम इनाम फुरकान एहसान कुरुख कुर्बान मुस्तकीम अफजाल मुशर्रफ गुफरान लुकमान शाहनवाज परवेज कलीम समीर नूर हसन नईम सोहेल शोएब आदि उपस्थित रहे।