झबरेड़ा::- नीचे झुकी विद्युत लाइन में गन्ना पाती भरी ट्रैक्टर बुग्गी लगने से गन्ना पाती में लगी आग , थोड़ी ही देर में जलकर राख हो गई गन्ना पाती

झबरेड़ा। कस्बे में स्थित गन्ना कोल्हू में एक ट्रैक्टर बोगी में भरकर लाई गई गन्ना पत्ती में आग लग गई आग उस समय लगी जब नीचे झुके विद्युत लाइन में गन्ना पत्ती टकरा गई गन्ना कोल्हू में काम करने वाले तथा आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन गन्ना पत्ती कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।
झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कृषि मंडी के पास राजपाल सैनी का गन्ना कोल्हू संचालित है ग्राम जटोल निवासी शाहरुख ट्रैक्टर बोगी में भरकर गन्ना पत्ती बेचने के लिए आ रहा था गन्ना कोल्हू के पास रास्ते मे विद्युत लाइन ढीली होने से नीचे झुकी हुई है ट्रैक्टर बोगी में भरी पत्ती विद्युत लाइन से टकरा गई गन्ना विद्युत लाइन से टकराने से उसमें आग लग गई ट्रैक्टर चालक ने बमुश्किल पाती के नीचे से ट्रेक्टर बोगी निकाला गया तथा गन्ना कोल्हू में काम कर रहे व आसपास के लोगों द्वारा गन्ना पत्ती पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते गन्ना पत्ती जलकर राख हो गई ट्रैक्टर चालक का कहना है कि उनका लगभग 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कहीं से नहीं हो सकती विद्युत विभाग को सूचना देने पर सहायक अभियंता पंकज गौतम व जेई मसरूर आलम मौके पर पहुंचे उनका कहना है कि विद्युत लाइन को ठीक कराया जाएगा पोल लगाने के लिए दो पक्षो में विवाद चल रहा था जिस कारण लाइन ढीली पड़ी थी।