झबरेड़ा::- झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी , व्यवस्थाओं का लिया जायजा
झबरेड़ा। क्षेत्रीय विधायक व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कस्बे के गांव स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष दत्त कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव भक्तोंवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तथा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जांच की जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष दत्त ने कहा कि झबरेड़ा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को एक एमबीबीएस डॉक्टर तारिक दो फार्मेसिस्ट पंकज रावत व कमलेश तथा एक एएनएम सरिता की हाल ही में नियुक्ति कर दी गई है काफी समय से स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सक व अन्य स्टाफ नहीं था परंतु अब धीरे-धीरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर और स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा उन्होंने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त कर नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू कराया जाएगा जिसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती व पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिवेलप करने की मांग की ताकि क्षेत्र की जनता को 24 घंटे उपचार की सुविधा मिल सके उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सहित स्टाफ की तैनाती के लिए किए गए अथक प्रयासों के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ व अन्य स्टाफ की तैनाती संभव हो पाई इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहां कि झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिवेलप करने के लिए प्रयास किया जाएगा।