झबरेड़ा::- कई घंटों से घर से लापता हुए 2 बच्चे इकबालपुर पुलिस ने ढूंढ कर महिला को सौंपे , महिला ने पुलिस का किया आभार व्यक्त
झबरेड़ा। इकबालपुर में एक महिला के 2 बच्चे लापता होने पर महिला द्वारा बदहवास हालत में पुलिस को सूचना दी गई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को ढूंढ कर महिला के सपूत को दिया गया।
इकबालपुर शुगर मिल कॉलोनी निवासी संदीप व पत्नी कोमल देवी ने इकबालपुर पुलिस चौकी में आकर पुलिस से बताया कि उसके दो बच्चे कई घंटों से घर से लापता है बच्चे लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई तथा 2 टीम बनाकर बच्चों को आसपास पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला द्वारा बच्चे लापता होने की सूचना पर पुलिस की 2 टीम बनाई गई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों दिव्यम 4 वर्ष तथा बजरंगी 2 वर्ष को पुलिस ने ढूंढ कर उनकी मां के सुपुर्द कर दिया गया दोनों बच्चे इकबालपुर रेलवे फाटक के दूसरी ओर सड़क से नीचे बैठे रोते पाए गए मां को उसके बच्चे से कुशल मिलने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।