झबरेड़ा::- दो व्यक्तियों पर झोका गया फायर , पुरानी रंजिश के चलते घटना को दिया अंजाम , पीड़ित ने 2 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को दी तहरीर , पुलिस मामले की जांच में जुटी
झबरेड़ा। झबरेडा थाना के लखनौता चौकी क्षेत्र के गांव में मंगलौर देवबंद रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के ऊपर फायर झोंक दिया जिसमें व्यक्ति बाल बाल बच गए व्यक्ति ने मामले में पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना देवबंद के गांव मीरगपुर निवासी देवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे लखनौत्ता चौकी क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में एक मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए अपने एक साथी के साथ बाइक से आ रहा था जैसे ही वह मेडिकल पर दवाई लेने के लिए रोड से घूमा तभी पीछे से अज्ञात दो बाइक सवारों ने उन पर फायर झोंक दिया जिसमें वह खुद और उसका साथी बाल-बाल बच गए गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और किसी ने इसकी सूचना लखनौता चौकी पुलिस को दी सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना अध्यक्ष और लखनौता चौकी इंचार्ज तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसकी सीसी टीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार हमलावर फायर झोंकने के बाद लखनौता चौकी की और तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे है पीड़ित द्वारा सुधांशु पाल पुत्र ऋषि निवासी मुंडलाना थाना मंगलौर और धन्नू पुत्र रामपाल निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश के नाम नामजद तहरीर दी गई है पीड़ित ने तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उक्त लोगों द्वारा उनको फोन पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी कुछ समय पूर्व उन्होंने उक्त से एक ट्रैक्टर खरीदा था तो ट्रैक्टर की खरीद-फरोख्त में पैसों के लेनदेन को लेकर रंजिश चली आ रही थी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ का चौकी क्षेत्र के गांव में फायरिंग का कुछ मामला सामने आया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि अभी मामले कि उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है।