झबरेड़ा। कस्बा व क्षेत्र के किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल गेट की गन्ना पर्ची न आने से सहायक गन्ना आयुक्त व गन्ना सचिव से गन्ना पर्ची भिजवाने की मांग की है मिल गेट गन्ना पर्ची न आने से किसान परेशान है।
कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के गन्ना किसान कपिल राजपाल यशवीर सुशील मुकेश बाबू राम मुनव्वर कुलदीप नितिन रोहित आदि का कहना है कि अभी तक उनके खेतों में काफी मात्रा में गन्ना खड़ा हुआ है इकबालपुर शुगर मिल में वह अपना गन्ना डालते आ रहे हैं इकबालपुर शुगर मिल गेट की गन्ना पर्ची किसानों को नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है किसानों का कहना है कि कुछ दिन बाद खेतों में खड़ी गन्ने की फसल पकने वाली है जिससे गेहूं की फसल कटाई का काम शुरू हो जाएगा गेहूं कटाई के बाद गन्ना बुवाई का काम शुरू हो जाता है जिससे किसानों के पास काम अधिक होने के कारण खेतों में खड़ी गन्ने की फसल काटकर उसे मिल तक पहुंचाना भारी हो जाता है मिल द्वारा मिल गन्ना तोल सेंटर की अधिक पर्चियां भेजी जा रही है और मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने वाला किसान गन्ना पर्चीयो का इंतजार कर रहा है इसी कारण किसान अपना गन्ना मिल में डालने के लिए चिंतित भी है और परेशान भी है उन्होंने सहायक गन्ना आयुक्त व गन्ना सचिव से इकबालपुर मिल गेट की गन्ना पर्ची शीघ्र दिलवाने की मांग की है सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि किसानों को गन्ना पर्ची शीघ्र भिजवाये जाने पूरा प्रयास किया जाएगा।