झबरेड़ा::- गुरु पूर्णिमा पर्व पर पूजन यज्ञ कर लिया गुरुजनों आशीर्वाद
मंगलोर। गुरु पूर्णिमा के पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया श्रद्धालु ने अपने गुरुजनों के स्थान पर पहुंचकर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर हवन और भंडारा का भी आयोजन किया गया।
सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलोर लंढोरा मार्ग स्थित सिद्ध पीठ श्री गोरक्षनाथ गोगामेडी पर सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया इसके बाद श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरु नरेश कुमार भगत जी ने कहां की संसार में गुरु से बड़ा किसी का स्थान नहीं है जो व्यक्ति गुरु की शरण में चला जाता है उसका भगवान अवश्य ही बेड़ा पार करते हैं इस अवसर पर नरेश कुमार भगत जी, कुलबीर पुंडीर, पुष्पेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, अजय सैनी, प्रवीण गुप्ता, विनोद राघव, विशेष कुमार, मुनेश अनीता अपूर्वा शर्मा, अंकित धीमान आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मोहल्ला मानक चौक स्थित सिद्धेश्वर महादेव महाराज मंदिर में महामंडलेश्वर साध्वी मैत्रेई गिरी जी महाराज और साध्वी डॉ निर्मला गिरी जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा के पर्व को धूमधाम के साथ मनाते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर भक्तजनों ने आश्रम में पहुंचकर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।