Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- 2 वर्षों से वांछित चल रहे दो वारंटियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
झबरेड़ा। पुलिस ने न्यायालय से वांछित चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो वारंटी 2 वर्षों से वांछित चल रहे हैं उक्त वारंटी अरविंद निवासी ग्राम भक्तोंवाली नकबजनी व चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था तथा दूसरा कुलबीर निवासी झबरेडी कला अवैध शराब के मामले में वांछित चल रहा था उक्त दोनों को पुलिस में सोमवार रात्रि इनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया दोनों गिरफ्तार वारंटीयो का चालान कर न्यायालय में पेश किए गए हैं।