झबरेड़ा::- कस्बा व क्षेत्र में महिलाओं द्वारा व्रत व पूजा-पाठ कर मनाई गई हरियाली तीज


झबरेड़ा। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु व सुख शांति की कामना भगवान शिव तथा माता पार्वती से की।
सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव व माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती तथा नाग पूजा कर हरियाली तीज का त्यौहार मनाया और हरियाली तीज का व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु व सुख शांति की कामना की गई वही कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं उषा देवी मधु सिंह कांति देवी कमलेश सत्यवती ममतेश संतोष आदि का कहना है कि पूर्व में गांव में हरियाली तीज पर प्रत्येक घरों में झूला पड़ जाता था हरियाली तीज से लगभग 15 दिन पूर्व प्रत्येक घरों में झूले डालकर दर्जनों की संख्या में महिलाएं इकट्ठी होकर झूला झूलती थी तथा सावन माह के गीत गाया करती थी परंतु अब हमारे त्योहारों पर पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गई है सभी त्योहारों पर उत्साह कम होता जा रहा है हमें अपनी संस्कृति और त्योहारों को नहीं भूलना चाहिए।