झबरेड़ा::- बारिश के मौसम में किसान सहकारी कार्यालय में पानी टपकने पर उर्वरक खाद हुए खराब, कार्यालय की बिल्डिंग हुई जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
झबरेड़ा। बारिश होने से कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में पानी भरने से लगभग 1 लाख का खाद उर्वरक खराब होने से नुकसान हो गया उच्च अधिकारियों को की स्थिति की जानकारी देते हुए जल्द समाधान की मांग की गई है।
कस्बा झबरेड़ा स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति झबरेड़ा का भवन बड़ी दयनीय हालत में है थोड़ी बारिश होने पर भवन की छत टपकने लगती है भवन के अंदर उर्वरक खाद व दवाइयां रखी होने की वजह से समिति को काफी नुकसान पहुंच रहा है वही समिति कर्मचारियों को बारिश के समय कार्य करने में भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है समिति सचिव तलवार सिंह का कहना है कि समिति का भवन काफी समय से खराब होने से उसमें रखा लगभग एक लाख रुपए का उर्वरक खाद खराब हो गया है जिस समिति को भारी नुकसान है वही बारिश के मौसम में कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को कार्य करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि फिलहाल समिति में किसानों के खातों के रजिस्टर रखे हुए हैं अन्य और भी दस्तावेज हैं जो छठ से पानी टपकने के कारण खराब हो सकते हैं वहीं समिति कार्यालय की छत कमजोर होने से उसका प्लास्टर भी उतरकर गिरने लगा है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए जल्द समाधान की मांग की गई है।