Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- सोलर प्लांट से चोरी करते प्लांट कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सोपा , पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई


झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव स्थित सोलर प्लांट से एक व्यक्ति को सोलर प्लांट के कर्मचारियों द्वारा उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वह प्लांट से विद्युत केबल व इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर रहा था।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भलस्वागाज के पास सोलर प्लांट स्थित है मंगलवार रात्रि के समय सोलर प्लांट के कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति राजेश ग्राम बालेकी निवासी को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वह व्यक्ति प्लांट से विद्युत केबल तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर एक बड़े थैले में लेकर भागने लग रहा था उक्त को सोलर प्लांट के कर्मचारी दीपक द्वारा थाने ले जाकर उक्त के खिलाफ चोरी की तहरीर देते हुए पुलिस को सौंप दिया थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि राजेश के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।