झबरेड़ा::- ट्रैक्टर पर सवार होकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती पहुंचे देहरादून विधानसभा सत्र में , पढ़ें – रखी सत्र में क्या-क्या मांग
झबरेड़ा। झबरेड़ा विधानसभा विधायक विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून विधानसभा सत्र में ट्रैक्टर चलते हुए पहुंचे और मांग पत्र देते हुए विभिन्न मांग सरकार के सामने रखी।
विधानसभा झबरेड़ा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती द्वारा विधानसभा सत्र में सरकार के सामने विभिन्न मांग रखते हुए पत्र प्रेषित किया पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की कि जनपद हरिद्वार में सभी नाले नालियों की सफाई की व्यवस्था अब नही है पहले उत्तरप्रदेश की ऐसी व्यवस्था होती थी जिसका मुख्यालय मेरठ में था उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस प्रकार की नालो नदियों माइनरों की सफाई की व्यवस्था एक निश्चित समय पर सफाई कराना सुनिश्चित करने का कार्य करना होगा उन्होंने जनपद हरिद्वार को आपदा जिला घोषित करने का निर्णय सरकार को करना चाहिए
किसानों की बात करते हुए उन्होंने पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान पूर्ण रूप से नही हुआ है जो कि जल्द कराया जाए ऐसी स्थिति में इस वर्ष की फसल नष्ट हो गयी हो पिछले का मूल्य न मिला हो अगली फसलों की बुआई वह कैसे कर सकते है तो ऐसी स्थिति में किसानों का बिजली बिल माफ करनें का आग्रह किया और किसानों के लिए बिजली मुफ्त किया जाए आपदा में खराब हुई किसानों की फसलों का मुआवजा 12 000 रुपए बीघा दिया जाए डेढ़ महीना गुजरने के बाद भी सरकार द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण अभी तक नहीं किया है जो कि जल्द कराया जाए सरकार के पास निरीक्षण करने के लिए पटवारी नहीं है पटवारी की व्यवस्था की जाए ताकि निरीक्षण तेजी से किया जाए गरीब लोगों के घरों अतिवृष्टि के कारण जो दरारें आई हैं या फिर मकान गिर गए हैं उसे नुकसान का आकलन भी सरकार ठीक से नहीं कर पाई है ऐसी पीड़ितों को सरकार मुआवजे के नाम पर 4000-60000 तक की राशि देकर इति श्री की जा रही है जबकि घर गिरने पर मुआवजे की राशि कहीं अधिक है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार आपदा को लेकर गंभीर नहीं है।