झबरेड़ा::- वर्तमान युग में उच्च शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है : राजवीर सिंह
झबरेड़ा। कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह कश्यप ने कहा कि इस युग में उच्च शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है।
कश्यप निषाद संगठन राष्ट्रीय महासचिव राजवीर कश्यप ग्राम भक्तोंवाली में समाज की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि बेटा हो या बेटी दोनों को बराबर का अधिकार है जितना भी संभव हो सके बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई जाए जब तक समाज के होनहार बच्चे उच्च पदों पर आसीन नहीं हो जाते तब तक समाज का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि बेटी को दहेज के बदले शिक्षा दिलाई जाए जो पैसा मां-बाप दहेज में लगाते हैं उसे पैसे को बच्चों की पढ़ाई में लगाया जाए उन्होंने दहेज प्रथा बंद करने की भी वकालत की संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज एक माला की तरह संगठित होना आवश्यक है संगठन में ही शक्ति होती है राजनीतिक पार्टियों भी इस समाज पर ज्यादा ध्यान देती है जो संगठित होता है जब तक हम बिखरे रहेंगे कोई भी पार्टी समाज पर ध्यान देने वाली नहीं है राजनीति के बिना तथा उच्च पदों पर आसीन हुए बिना समाज विकास नहीं कर सकता किसी गरीब का बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में उच्च स्तर के अंक ला रहा है तो उस बच्चे पर समाज के लोगों को भी ध्यान देना चाहिए खेलकूद में भी बच्चों को आगे आना होगा खेलकूद में भी भविष्य बनाया जा सकता है इस अवसर पर रामकुमार कश्यप ओमपाल सिंह राहुल कश्यप कंवरपाल शंकर कश्यप विश्वास आदेश कश्यप रविंद्र कश्यप सोनू कश्यप अमित रिंकू कश्यप अंकित कश्यप सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।