झबरेड़ा::- बालिका इंटर कॉलेज में खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला की अध्यक्षता में एसएमसी,अभिभावक एवं शिक्षक संघ की बैठक हुई आयोजित
झबरेड़ा। कस्बा स्थित बालिका इंटर कॉलेज में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उत्तराखंड बोर्ड पैटर्न तथा सीबीएसई बोर्ड पैटर्न को लेकर परामर्श लिया गया तथा इस दौरान दौड़ में अव्वल आने वाली तीन बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला की अध्यक्षता में एसएमसी अभिभावक एवं शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद काला ने बैठक में उपस्थित समस्त अभिभावकों से उत्तराखंड बोर्ड पैटर्न तथा सीबीएसई बोर्ड पैटर्न के विषय में विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि स्कूल में अब सीबीएसई बोर्ड पैटर्न के आधार पर विद्यार्थियों को शिक्षण कराया जा रहा है जिससे रिजल्ट में भी प्रोग्रेस हो रही है उन्होंने कहा कि जब इंग्लिश पैटर्न में पढ़ाई करेंगे तो उसी हिसाब से वातावरण बदलेगा और विद्यार्थियों में अंग्रेजी में पढ़ने लिखने की भी रुचि बढ़ेगी वहीं अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड पैटर्न का समर्थन करते हुए कहा कि सीबीएसई पैटर्न में अध्यापकों को विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग करना होगा अध्यापकों के सहयोग से ही बच्चे सीबीएसई पैटर्न को कवर कर पाएंगे हाल ही में गुरुकुल नारसन में आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 8 की आयुषी को प्रथम काजल द्वितीय तथा अक्शा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था उक्त तीनों छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गोल्ड सिल्वर तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया मंच संचालन हेमलता बिष्ट द्वारा किया गया कार्यक्रम से पूर्व समस्त स्टाफ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का बुके देकर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष अरविंद प्रधानाचार्या पूनम शर्मा पूजा सैनी सारिका अग्रवाल अलका रानी सुदेश रानी पूनम रानी रचना ज्योति लता पांडे रामारानी पंकज कुमार आदि एवं अभिभावक गण मौजूद थे।