झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल कर्मचारी के पुत्र ने मिल के ही सुरक्षा कर्मियों पर गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
इकबालपुर चौकी क्षेत्र के गांव बेहडेकी सैदाबाद निवासी आशु कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर वह अपने भाई मनोज व मौसी के लड़के मयंक कुमार सहित इकबालपुर शुगर मिल स्थित शिव मंदिर में शाम के समय भगवान के दर्शन करने गए थे मंदिर में पूजा करते समय इकबालपुर मिल का मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंकुर तथा उसका एक साथी मंदिर में पहुंचे और कहने लगे कि तुम मंदिर में कैसे आए तभी उसको बताया गया कि हमारे पिता मिल में नौकरी करते हैं तथा वह खुद एडवोकेट होने के नाते मिल के कानूनी कार्य भी देखता है परंतु उक्त गाली गलौच देते हुए चला गया जब हम वापस होते हुए इकबालपुर मिल गेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंकुर ने फिर से गाली गलौच करते हुए कहां कि तुम्हारी मिल में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और अपने साथी अमर व अन्य कर्मचारियो को बोलकर जान से मारने को कहते हुए मार पिटाई शुरू कर दी जिसमें वह गंभीर चोटिल हो गए मारपीट में लगी चोट की डॉक्टरी करा कर पुलिस को भी दी गई है पीड़ित ने पुलिस से उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जिसके आधार पर दो लोग अंकुर व अमर इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है मामले में आरोपी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।