झबरेड़ा::- एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के दूसरे दिन गांव में की गई साफ सफाई व गांव वासियों को साफ सफाई के लिए किया गया जागरूक
झबरेड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर के दूसरे दिन गांव की साफ सफाई का अभियान चलते हुए गांव वासियों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया।
चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समस्त स्वयंसेवियों द्वारा गांव भक्तोंवाली में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के दूसरे दिन गांव में समस्त स्वयंसेवियों द्वारा गांव की साफ सफाई की गई तथा सहारनपुर मार्ग से हरिजन बस्ती तक झाड़ू लगाई गई और घरों के बाहर लगे कूड़े के ढेर को उठाकर गांव से बाहर बने कूड़े के ढेर पर डाला गया तथा गांव वासियों को गंदगी से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया उसके उपरांत समस्त स्वयंसेवियो द्वारा शिविर स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणी बडोनी की 99 जयंती पर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्पांजलि समर्पित की गई शिविर में दोपहर भोजन के बाद बौद्धिक क्लास में कार्यक्रम अधिकारी ओमपाल सिंह व सहायक मनोज कुमार द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियो को स्वच्छ भारत मिशन व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का महत्व बताया गया इस अवसर पर समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी मौजूद रहे।