झबरेड़ा::- एनसीसी अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा निरीक्षण के दौरान एनसीसी गतिविधि तथा डॉक्यूमेंट पाए गए दूरस्थ,कैप्टन सुशील आर्य के उत्तम कार्य की कि सराहना
झबरेड़ा। कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में एनसीसी अधिकारियों द्वारा एनसीसी गतिविधियों तथा एनसीसी डॉक्यूमेंट का निरीक्षण किया गया।
चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने एनसीसी गतिविधियों एनसीसी डॉक्यूमेंट का निरीक्षण किया कर्नल रामाकृष्णन रमेश विद्यालय पहुंचे विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी, एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया उसके बाद कमान अधिकारी ने एनसीसी कार्यालय पहुंचकर सभी डाक्यूमेंट्स की बारीकी से जानकारी ली सभी डाक्यूमेंट्स व एनसीसी कार्यालय की व्यवस्था श्रेष्ठ पाई गई कैडेट सिखाए जाने वाली सहायक सामग्री मानचित्र ट्रेनिंग ऐड्स विद्यालय में पाई गई निरीक्षण के दौरान कमान अधिकारी ने ट्रेनिंग एरिया, ऑब्सटेकल, फायरिंग रेंज आदि का निरीक्षण किया वही सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत ने भी कमान अधिकारी के साथ मिलकर निरीक्षण किया प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने विद्यालय में आने पर कमान अधिकारी का आभार व्यक्त किया कमान अधिकारी द्वारा सारी जांच को दुरुस्त पाया ट्रेनिंग के दौरान काम आने वाले मानचित्र, कैडेट हैंडबुक, आदि कार्य सहायक वस्तुएं पाई गई और कैप्टन आर्य के अच्छे कार्य के लिए सराहना की गई और प्रधानाचार्य को सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सुलदीप त्यागी ,रामकुमार सिंह , सुमित कुमार, सुशील कुंजा,आशीष परमार उपस्थित रहें।