झबरेड़ा::- पूरा दिन घना कोहरा छाने से कस्बा क्षेत्र में बढी ठिठुरन , ठिठुरन से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा
झबरेड़ा। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा पूरे दिन धूप न निकले से सर्दी बढ़ गई ठंड अधिक बढ़ने से किसानों व पशुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा लोग पूरे दिन लकड़ी जलाकर अलाव का सहारा ले रहे है।
झबरेड़ा व ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार का दिन इस सत्र का सबसे ठंडा दिन रहा अधिकतर लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में दुबके रहे तथा कुछ ने पूरे दिन लकड़ी जलाकर अलाव का सहारा लिया किसान राजीव चौधरी सुधीर कुमार जयवीर सुलेमान विक्रम सिंह सुखा सुशील कुमार रोहित कुमार बाबूराम कपिल नितिन निशु नवीन अतुल आदि का कहना है कि ठंड बढ़ने से खेत में काम करना मुश्किल हो गया है किसानों व पशुपालकों को मजबूरी बस घर में बंधे पशुओं के लिए चारा लाना पड़ता है पशुओं पर भी बढ़ती ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है दुधारू पशु दूध कम दे रहे हैं ठंड बढ़ने से कस्बे के बाजार पर भी असर पड़ रहा है दुकानदार कुंवर पाल शमशाद बाबू राजपाल शमशाद अशोक कुमार अमित आरिफ आदि का कहना है कि सर्दी अधिक होने से दुकानदारी आधे से भी कम रह गई है पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर गौरव चौधरी का कहना है कि पूरे दिन कोहरा छाने से ठंड बढ़ गई है अधिक ठंड बढ़ने से गरीब लोगों के सामने लकड़ी जलाकर तपने के सिवाय कोई चारा नहीं है उनका कहना है कि नगर पंचायत द्वारा कस्बे में बहुत कम स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है कस्बे वासियों की शिकायत है कि अलाव जलाने के लिए बहुत कम मात्रा में लकड़ी डाली जा रही है इससे पूर्व कस्बे के बाजार बस अड्डा शिव चौक के अलावा तिराहा व चौराहा पर अलाव जलाने के लिए लड़कियां डाली जाती थी इस बार नगर पंचायत द्वारा नाम मात्र को ही ।अलाव जलाने का काम किया है उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से इस बढ़ती ठंड में कस्बे के तिराहे व चोराहों के अलावा मोहल्ले में भी अलाव जलाने के लिए लकड़िया डालने की मांग की है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा अलाव जलाने के लिए और अधिक लड़कियों की व्यवस्था की जाएगी ताकि अधिक से अधिक स्थानों पर अलाव जलाए जा सके।