झबरेड़ा::- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग रुड़की द्वारा इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर , सड़क सुरक्षा की दी गई व्यावहारिक जानकारी
झबरेड़ा। परिवहन विभाग रुड़की द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 के अन्तर्गत 16 जनवरी 2024 को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए धनश्री प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर रुड़की में ट्रैक्टर ट्राली सहित गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा सेमिनार आयोजित कर सड़क सुरक्षा की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में परिवहन अधिकारी रुड़की अनिल सिंह नेगी ने मुख्य वक्ता के रूप में बताया कि सड़क सुरक्षा एक माह या सप्ताह तक सीमित न कर प्रति दिन सुरक्षित सड़क संस्कृति अपनाकर महत्वपूर्ण आम जनमानस को सड़क दुघर्टनाओं के प्रति जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही जिससे सड़क पर वाहनों का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे सड़क पर वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है जो कि चिंता का विषय है। इसीलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि सड़क के नियमों का पालन करें और स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि गन्ना परिवहन करने वाली ट्रेक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने से निश्चित रूप से चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का आभास होगा साथ ही कोहरे व धुंध की स्थिति में इन वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर्स से निश्चित रूप से सड़क दुघर्टनाओं पर रोकथाम लगेगी। सर्दियों के मौसम में कोहरा एवं धुंध की अधिकता होती है और इस समय गन्ना मिलों में गन्ने का परिवहन भी बहुतायत किया जाता है धुंध एवं कोहरे के कारण सड़क पर दृश्य शून्यता बढ़ जाती है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं इसलिए गन्ना परिवहन करने वाले वाहन संचालकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ट्रैक्टर ट्राली जिन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगी हैं ऐसे वाहनों पर अवश्य रिफ्लेक्टर टेप व लाइट की ब्यवस्था करनी चाहिए जिससे दृश्य शून्यता की स्थिति में वाहनों पर लगी रिफ्लेक्टर टेप से पीछे से आने वाला वाहन देख सके। ऐसा करके हम सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने में सहायक हो सकते हैं। इस दौरान करीब पचास से अधिक ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर्स लगाये। कार्यक्रम में ट्रेफिक उप निरीक्षक सुनील सती, परिवहन सहायक निरीक्षक अश्विनी चौहान, सुमित शर्मा, रोटरी क्लब रुड़की के पियुष गर्ग, नीता मित्तल, ममता गुप्ता, इकबालपुर शूगर मिल के जीएम बी एन चौधरी, सुमित कुमार सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में चालक व अन्य लोग उपस्थित रहे।