झबरेड़ा::— अयोध्या से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र नहीं मिलने से कस्बे से जाने वाले कई कार सेवक मायूस
झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा से कई बार अयोध्या कार सेवा में गए कार सेवको में से किसी एक को भी अयोध्या से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र नहीं मिलने से कस्बे से जाने वाले कई कार सेवको के मन में बड़ी टिस है।
झबरेड़ा निवासी यशवीर सैनी तथा घनश्याम शर्मा बताते हैं कि कस्बा झबरेड़ा से कार सेवा करने के लिए तीन बार पूरे जतथे के साथ अयोध्या गए थे उस समय सन 1990 तथा 1992 में भाजपा के मंडल अध्यक्ष व महामंत्री हुआ करते थे उस समय झबरेड़ा विधानसभा सीट लक्सर विधानसभा के नाम से हुआ करती थी सन 1990 में पूरे देश में राम लहर थी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी उस समय पूरे देश में राम मंदिर को लेकर रथ यात्रा निकाल रहे थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे बच्चे बच्चे की जबान पर हुआ करते थे उसे समय लक्सर विधानसभा सीट से झबरेड़ा कस्बा में रहने वाले तेजपाल सिंह पवार भाजपा से विधायक थे उन्हीं के नेतृत्व में झबरेड़ा से बस भरकर अयोध्या में कार सेवा के लिए दर्जनों की संख्या में कार सेवा के लिए जाते थे 6 दिसंबर को जब अयोध्या में बाबरी ढांचा कार सेवकों द्वारा तोड़ा गया था झबरेड़ा से भी एक बस कार सेवको की अयोध्या के लिए गई थी लेकिन उनकी पूरी बस जिसमें 51 कार सेवक मौजूद थे सभी को बुलंदशहर में पुलिस द्वारा रोक लिया गया उस समय के विधायक स्वर्गीय तेजपाल सिंह पवार तथा कार सेवकों की पुलिस तीखी झड़प भी हुई थी अयोध्या जाने के लिए सभी पुलिस से जिद करते रहे बस में सवार सभी कार सेवक पुलिस द्वारा आगे न जाने पर जमीन पर ही धरना देकर बैठ गए पुलिस ने सभी को बस में भरकर बुलंदशहर में ही स्थित एक कॉलेज में जो उस समय अस्थाई जेल बनाई गई थी उसमें ले जाकर बंद कर दिया गया था चारों ओर पुलिस का पहरा लगा दिया गया था ताकि कोई कार सेवक बाहर न जा सके इस अस्थाई जेल में 6 दिन तक सभी कार सेवक रहे थे 6 दिसंबर को बाबरी ढांचा गिरने के बाद पुलिस ने 7 दिसंबर को सभी कार् सेवकों को बस में बैठाकर जबरदस्ती पुलिस देख देख में झबरेड़ा भेजा गया था उसे समय कार सेवा करने के लिए अयोध्या जाने वालों में यशवीर सैनी घनश्याम शर्मा महावीर सैनी महेंद्र पाल अमरेश कुमार शिवकुमार रामगोपाल विनोद कुमार प्रेमचंद सैनी त्रिलोक चंद नरेश कुमार आदि हुआ करते थे उस समय अयोध्या जाने वाले कार सेवकों में से कई कार सेवक अब इस दुनिया में नहीं है कार सेवकों यशवीर सैनी घनश्याम शर्मा महावीर सिंह अमरेश कुमार शिवकुमार आदि का कहना है कि वह अयोध्या में कार सेवा करने के लिए पूरे जतथे के साथ तीन बार गए थे अब 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र झबरेड़ा में किसी को भी न मिलने से वह मायूस है।