झबरेड़ा::- देर रात्रि चेकिंग के दौरान झबरेड़ा पुलिस ने कार सवार चार यूवको में से एक युवक से बरामद की पिस्टल, तीन अन्य के खिलाफ एमवी एक्ट तथा पुलिस एक्ट में की गई कार्यवाही
झबरेड़ा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत चलाए जा रहे पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार युवको को शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार किया तथा एक युवक से एक पिस्टल बरामद कर संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत झबरेड़ा थाना क्षेत्र तथा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है 23 जनवरी की देर रात्रि इकबालपुर चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान तांशीपुर मार्ग पर एक मारुति 800 को संदिग्ध देखते हुए रोक कर चेक करने लगे तो कर में सवार चार युवक कर को छोड़कर भागने लगे उक्त चारों युवको को पुलिस ने दबोच लिया तथा तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार में सवार सौरभ निवासी गणेशपुर रूडकी से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए तथा कार चालक वासु पंवार निवासी ग्राम सकौती मंगलौर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई तथा कर में सवार अन्य दो युवकों गुरमीत निवासी पूर्वी अफगानान थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ०प्र० व भानू निवासी ग्राम सुसाडा झबरेडा हाल निवासी गणेश चौक रूडकी जिला हरिद्वार को थाने लाकर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि बरामदगी के आधार पर सौरभ के खिलाफ थाना झबरेडा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अन्य 03 युवको को एम०वी० एक्ट व पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्रवाई की गई है अभियुक्त सौरभ को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है पुलिस टीम में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी इकबालपुर उप निरीक्षक मनोज कुमार,कांस्टेबल देवेश,प्रदीप मौजूद थे।