झबरेड़ा::- कस्बा निवासी एक व्यक्ति को रविदास जयंती के दौरान डीजे की अधिक बेस होने से भारी नुकसान
झबरेड़ा। कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा में बज रहे डीजे की वाइब्रेशन अधिक होने के कारण कस्बा निवासी एक व्यक्ति के मकान के शीशे चटक गए वही दीवार पर लगी टाइल्स भी टूट गई जिससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
कस्बा झबरेड़ा में शुक्रवार को श्री संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी शोभा यात्रा में बज रहे डीजे का डेसीबल वाइब्रेशन अधिक होने से कस्बा निवासी अतुल जैन के मकान में लगे शीशे चटकाने के साथ-साथ मकान की दीवारों पर लगी टाइल्स भी टूट गई अतुल जैन का कहना है कि डीजे का अधिक वाइब्रेशन होने के कारण उसके मकान में लगे शीशे तथा टाइल्स टूटने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है अतुल जैन का कहना है कि थाना पुलिस में शिकायत की गई है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि ग्राम भक्तोंवाली व अन्य स्थानों पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा में डीजे का वाइब्रेशन कम करने को लेकर शोभा यात्रा संचालक को अवगत कर दिया गया है डीजे का वाइब्रेशन कम रखा जाए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा और डीजे संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।