वायरल न्यूज़
यह अपनी मातृभूमि लौटने का समय.. जब पायलट ने भारतीय छात्रों को बढ़ाया हौंसला
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भारत का ऑपरेशन गंगा जारी है। इसके तहत भारतीय विमान लगातार यूक्रेन और उसके बॉर्डर पर लगे देशों से भारतीय छात्रों को निकाल रहे हैं। इसमें भारत सरकार के मंत्री सहित भारतीय पायलट हौंसला बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में बुडापेस्ट से नई दिल्ली आ रहे एक विमान में पायलट ने जब छात्रों का हौंसला बढ़ाया तो उन शब्दों से छात्र भावुक हो गए। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों का एक जत्था विमान में सवार है और टेक ऑफ से पहले विमान का पायलट कॉकपिट से छात्रों को संबोधित कर रहा है। पायलट ने कहा कि आप सभी का स्वागत है, आपको सुरक्षित देखकर हमें खुशी हो रही है, आपके साहस व दृढ़ता पर हमें गर्व है। आप अनिश्चिता, कठिनाइयों और डर पर जीत हासिल करते हुए यहां सुरक्षित पहुंचे हैं।