झबरेड़ा। क्षेत्र के विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानी बद्री दत्त पांडे को याद करते हुए प्रभात फेरी निकालकर अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा उनको श्रद्धांजलि दी प्रभात फेरी को प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने हरी झंडी देकर कॉलेज से रवाना किया प्रभात फेरी कॉलेज से प्रारंभ होकर मेन रोड से होते हुए शिव चौक होकर कॉलेज में ही समापन किया गया प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा महाउत्सव है जो स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो कि हमे सदैव देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है हमारे मन में नए विचारों, नए संकल्पो की क्रांति लाता है वहीं दूसरी ओर गांव मखदुमपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्र सेनानी बद्री दत्त पांडे की जीवन शैली का वर्णन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला निबंध व प्रभात फेरी आदि गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशिका स्थान पर समीक्षा तथा तृतीय स्थान पर अरुण सहगल रहे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनु विद्या स्थान पर प्रियांशी ने तृतीय स्थान पर समीक्षा रही इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मेनपाल सिंह मुकेश मनोज पारुल गोयल ईशा चौधरी श्रीमती सुदेश रानी अलका रानी पूनम मीना बेस्ट ज्योति हेमलता पांडे संतोष कुमारी सुमन लता सैनी रचना कविता सहित समस्त कॉलेज स्टाफ शामिल रहा।