
झबरेड़ा। एक महीने बाद सहकारी समिति में यूरिया खाद पहुंचने पर किसानों ने यूरिया खाद लेने को लेकर जमकर हंगामा काटा।
कस्बा झबरेड़ा स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में 1 महीने के बाद यूरिया खाद पहुंचा खाद पहुंचने पर किसानों को सूचना मिलते ही किसान सुबह से ही अपने वाहन लेकर समिति में पहुंच गए किसानों के वाहनों की लाइन मेन बाजार से मेन रोड तक लग गई जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही पहले खाद लेने के लिए किसानों में अफरा-तफरी मची रही तथा कुछ किसानों ने कहा कि समिति में खाद वितरित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिस कारण खाद लेने वाले लोगों में अफरा-तफरी मची रहती है किसानों का यह भी कहना है कि अब गन्ने की फसल में खाद गिरने का समय चल रहा है और समिति में जरूरत के हिसाब से यूरिया खाद या फिर अन्य खाद नहीं पहुंच पा रहा है समिति में कई कई महीने बाद खाद पहुंचता है जिससे किसानों में खाद लेने के लिए अफरा-तफरी मची रहती है कुछ किसानों को तो खाली हाथ ही लौटना पड़ता है खाद लेने वालों की शाम तक भीड़ लगी रही किसानों ने शासन प्रशासन से मांग की कि किसान को उसकी फसल में समय पर उर्वरक डालने के लिए उनको समय पर खाद दी जाए समिति सचिव तलवार सिंह ने कहा कि समिति में रविवार को 1000 बोरे यूरिया खाद के पहुंचे थे जब भी खाद पहुंचती है तुरंत किसानों को नियम के अनुसार वितरित कर दिया जाता है।