
झबरेड़ा। डीजल तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका को लेकर क्षेत्रीय किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर डीजल तेल खरीद कर जमा करना शुरू कर दिया गया है किसान कस्बा स्थित डीजल पंप पर ट्रैक्टर बोगी में 2 से 4 ड्रम तक भरवा कर ले जाते देखे जा सकते हैं।
देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते डीजल व पेट्रोल के दाम काफी समय से स्थिर चले आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर रूस तथा यूक्रेन देश में युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों में भारी इजाफा हो रहा है और अब राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो गए हैं किसानों व अन्य लोगों को तेल के दामों में भारी इजाफा होने की आशंका बनी हुई है इसी के मद्देनजर लोगों में डीजल तेल खरीद कर जमा करने की होड़ लगी हुई है पेट्रोल पंप पर पहुंचकर लोग रात को भी लंबी-लंबी लाइनें लगाकर डीजल तेल खरीद रहे हैं पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि कुछ दिनों से डीजल तेल की खरीद में भारी इजाफा हुआ है उनका कहना है कि लोगों में यह अफवाह फैली हुई है कि युद्ध के चलते या फिर विधानसभा चुनाव के बाद डीजल तेल की कीमतों में अधिक वृद्धि होगी जिससे किसान व आम जनता डीजल तेल को जमा करने में लग गई है परंतु इस तरह की तेल कीमतों की अधिक वृद्धि में अभी कोई जानकारी नहीं है।