झबरेड़ा::- प्रतिदिन लगभग 10 घंटे विद्युत कटौती से कस्बा व क्षेत्र की जनता बेहाल , लगातार 3 से 4 घंटे की कटौती से काम धंधे चौपट


झबरेड़ा। कस्बा व क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते लगभग 10 घंटे प्रतिदिन ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत कटौती की जा रही है कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 1 लाख लोग विद्युत कटौती की मार झेल रहे हैं 3 से 4 घंटे तक विद्युत कटौती की जा रही है विद्युत कटौती का सबसे अधिक असर किसानों गरीबों व लघु उद्योग धंधे पर पड़ रहा है।
कस्बा क्षेत्र निवासी कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा इंद्रेश कुमार यशवीर सिंह डॉक्टर जोध सिंह अशोक कुमार प्रदीप कुमार चौधरी बीरम सिंह वीर सिंह प्रदीप कपिल सैनी साहिल रोहतास आदि का कहना है कि ऊर्जा निगम की मनमानी के चलते प्रतिदिन लगभग 10 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है कई बार लगातार 3 से 4 घंटे तक विद्युत कटौती की जा रही है विद्युत कटौती कब हो जाए इसका कुछ पता नहीं चलता किसानों व गरीब लोगों के घरों में विद्युत पंखे लगे होते हैं गर्मी से राहत पाने के लिए विद्युत पंखे ही उनका एकमात्र सहारा होते हैं यह विद्युत पंखे भी बंद हो जाने से उनके बच्चे गर्मी में बिलखते रहते हैं कस्बे में लगे लघु उद्योग धंधे विद्युत वेल्डिंग मशीन खराद मशीन आटा व सरसों तेल पेराई उद्योग धंधे बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी धान की फसल में सिचाई की अधिक आवश्यकता पड़ रही है अधिक गर्मी के चलते खेतों में पानी भी अधिक लग रहा है कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने के कारण किसान खेतों में अपने नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति का इंतजार करते रहते हैं किसानों व क्षेत्र वासियों द्वारा ऊर्जा निगम से विद्युत कटौती कम करने की मांग की है विद्युत कटौती की मार झेल रहे कस्बा झबरेड़ा ग्राम सावतवाली ग्राम भक्तोंवाली खड़खड़ी दयाला लोदीवाला भरतपुर मानकपुर डेलना खजूरी ग्राम कोटवाल आलमपुर शीतलपुर कुशालीपुर लाठर देवा शेरपुर सढोली तथा झबरेडी आदि शामिल है कस्बे में स्थित विद्युत सभी स्टेशन पर कार्यरत एसडीओ रिजवान अहमद का कहना है कि विद्युत उत्पादन कम होने से विद्युत कटौती की जा रही है विद्युत उत्पादन में सुधार होने पर विद्युत कटौती भी कम कर दी जाएगी।