झबरेड़ा::- लगभग 12 घंटे विद्युत कटौती से कस्बा क्षेत्र की जनता परेशान , ऊर्जा निगम व शासन के प्रति भारी रोष


झबरेड़ा। कस्बा क्षेत्र में अत्यधिक विद्युत कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों के उद्योग धंधे भी चौपट होते नजर आ रहे हैं लोगों द्वारा पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री से विद्युत कटौती कम करने की मांग करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है जिससे लोगों में भारी रोष बना हुआ है।
कस्बा व क्षेत्र निवासी चौधरी कटार सिंह विजय त्यागी नितिन सैनी प्रदीप ऋषभ शर्मा सुनील शर्मा कुलदीप कुमार कपिल सैनी रकम सिंह बीरम सिंह डॉ जोध सिंह चरण सिंह अंकुर राजपाल सिंह उदित अमित जोकर बाबू सैफी ताहिर आदि का कहना है कि कस्बा व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में अत्यधिक कटौती हो रही है लोगों को विद्युत आपूर्ति केवल 12 घंटे ही हो पा रही है जिसमें आपूर्ति होने के दौरान भी बिजली आंख मिचोली करती रहती है लोगों को लगभग 12 घंटे की विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है जिससे रोजमर्रा के कार्यों में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है सुबह के समय में पीने के पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ती है क्योंकि पीने का पानी भी तभी घरों में जाता है जब बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति हो रही हो वही लोगों के उद्योग धंधे भी चौपट हो रहे हैं दुकानदारों का कहना है कि उनको ग्राहकों द्वारा जो कार्य दिया जाता है वह समय से न पूरा होने पर ग्राहक उनके साथ दुकान पर पहुंच लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं वही पशुओं का चारा विद्युत मशीन से काटकर पशुओं को खिलाया जाता है परंतु विद्युत आपूर्ति ठीक न होने से पशुओं को चारे की भी किल्लत हो रही है जिससे आमजन परेशानी का सामना कर रहे हैं लोगों द्वारा लगभग 1 सप्ताह पूर्व एक लिखित पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित किया गया था कि विद्युत आपूर्ति कम से कम कटौती की जाए तथा शाम के समय तो कटौती बिल्कुल नहीं होनी चाहिए ताकि अपने कार्य से घर आकर भोजन करने के समय ही अगर बिजली ना हो तो इंसान सुकून से भोजन और आराम भी नहीं कर पाता है पत्र प्रेषित करने के बाद भी आज तक समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया है जिससे लोगों में विभाग और शासन प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा है।