
हर समुदाय का मिल रहा समर्थन जीत की ओर अग्रसर हैं संजीव कुमार
मगलौर (शालू गोयल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए डोर टू डोर संपर्क शुरू कर दिया है। ग्राम थीथकी निवासी संजीव चौधरी ने भी जिला पंचायत की 31- टांडा बनेड़ा सीट पर दावेदारी करते हुए ग्रामीणों से संपर्क शुरू कर दिया है।
हरिद्वार में 26 सितंबर को संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हजारों की संख्या में प्रत्याशी मैदान में है। परंतु हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य की 31 टांडा बनेड़ा सीट के लिए ग्राम थीथकी निवासी चौधरी संजीव कुमार ने भी मजबूती के साथ ताल ठोक दी है। टांडा बनेड़ा जिला पंचायत सीट में आने वाले ग्राम टांडा बनेड़ा नाथू खेड़ी अकबरपुर झबीरण कुरड़ी निवासी मतदाताओं का चौधरी संजीव कुमार को भरपूर सहयोग मिल रहा है वह लगातार जीत की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने अपने प्रचार प्रसार को गति देते हुए बताया कि उन्हें हर समुदाय से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा गांव मैं जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ से अपने चुनाव निशान छतरी पर मोहर लगाने की भी अपील की।