

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर भट्टा मालिक द्वारा बंधक बनाए गए 16 मजदूरों को तहसीलदार तथा पुलिस ने मौके पर जाकर बंधन मुक्त कराते हुए उनके गांव तक पहुंचाया गया।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मानकपुर आदमपुर के समीप संगम ईट भट्टे पर कार्यरत मजदूरों को ईट भट्टे स्वामी द्वारा बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था ईट भट्टे स्वामी द्वारा बंधक बनाए गए मजदूरों पर कड़ी निगरानी रखी हुई थी ताकि वे वहां से चोरी से भागने में कामयाब न हो जाएं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि संगम ईट भट्टे पर भट्टा स्वामी द्वारा 16 मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने की जानकारी मिली थी जानकारी मिलने पर तहसीलदार गिरीश चंद्र तथा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मजदूरों को बंधन मुक्त कराते हुए उन्हें उनके गांव कैराना उत्तर प्रदेश पहुंचाया गया गत वर्ष भी इसी भट्टे पर कुछ मजदूरों को पुलिस ने बंधन मुक्त कराया था।