Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- पीड़ित पुत्र ने मां के गुम होने पर थाने में कराई गुमशुदगी दर्ज


झबरेड़ा। बीती रात्रि मां के गुम होने पर पुत्र ने थाने में पुलिस को लिखित सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कर माँ को तलाश करने की गुहार लगाई है।
कस्बा झबरेड़ा निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया कि उसकी मां सुशीला पति अशोक उम्र 65 वर्ष की काफी समय से दिमागी हालत ठीक नहीं है जोकि बीती रात्रि अचानक घर से किसी को बिना कुछ बताए कहीं पर चली गई मां को घर न पाने पर इधर-उधर आस पड़ोस में तलाश किया गया परंतु कोई जानकारी नहीं लग पाई पीड़ित पुत्र ने पुलिस को लिखित सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मां को तलाश करने की गुहार लगाई है कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक शिरस्वाल का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।