Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- 18 दिन पूर्व से फरार चल रही नाबालिक लड़की को पुलिस ने किया बरामद , अभियुक्त गिरफ्तार , न्यायालय में किया पेश

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव से 18 दिन पूर्व फरार चल रहे एक नाबालिक लड़की सहित अभियुक्त को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं दूसरी जगह भागने की फिराक में थे युवक का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शेरपुर खेलमऊ निवासी एक व्यक्ति द्वारा 18 दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक लड़की को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिक सहित रामनिवास ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी को रात्रि के समय झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग ग्राम शेरपुर तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों कहीं अन्य भागने की फिराक में थे नाबालिक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा युवक का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।