

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में एक मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने के मामले में हुए झगड़े में 2 लोग घायल हो गए घायल पक्ष द्वारा 10 लोगों के खिलाफ उनके मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने दीवार तोड़ना घर में घुसकर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी इरफान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका सौतेला भाई इसरार 10 वर्ष पूर्व गांव में अपने हिस्से का मकान उन्हें बेचकर थाना गंग नहर ग्राम तेलीवाला में जाकर रहने लगा था बुधवार को बेचे गए मकान पर दोबारा कब्जा करने की नियत से हाथों में हथोड़ा बलकटी तथा लाठी-डंडे लेकर इकराम मुजाहिद नवाब सलमान सलमान साहबान नूर मोहम्मद उर्फ सूखा हुसैन इसरार तथा सावेज उनके घर में घुस गए तथा दीवार को तोड़ने लगे दीवार का काफी हिसा टूट भी गया दीवार तोड़ने से मना करने पर उन्होंने प्रार्थी व उसके पुत्र आदि पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया शोर सुनकर गांव वालों के आने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।