

झबरेड़ा। झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने के बाद मृतक शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित मोहल्ला खंदक निवासी इमरान उम्र 40 वर्ष किसी प्राइवेट कंपनी में डाक भेजने का कार्य करता था इमरान गुरुवार रात्रि रुड़की से देहरादून जाने वाली उनकी कंपनी की गाड़ी को डाक देने मोटरसाइकिल पर सवार होकर इकबालपुर पुहाना मार्ग से पुहाना जा रहा था जब वह गांव खजूरी चौक पर पहुंचा तो वहां पर एक ट्रैक्टर बुग्गी पंचर हुई खड़ी थी तो मोटरसाइकिल पर सवार इमरान को बुग्गी नजर न आने पर मोटरसाइकिल की टक्कर बुग्गी से हो गई तथा इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने गश्त के दौरान दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखा और परिजनों को सूचना दी परिजन घायल इमरान को लेकर कस्बा स्थित अस्पताल में पहुंचे परंतु डॉक्टर ने उपचार के दौरान इमरान को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में शोक की लहर फैल गई परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कहते हुए मृतक श्याम को सुपुर्द ए खाक कर दिया।